बीहट (बेगूसराय). बिहार की लाइफ लाइन के रूप में प्रसिद्ध राजेंद्र पुल के क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मत के लिए आवश्यक कार्य के लिए रविवार को पुल के सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णत: जिला प्रशासन द्वारा रोक लगायी गयी.
वहीं राजेंद्र पुल की ओर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जीरोमाइल, बीहट चांदनी चौक बीटीपीएस मोड़, राजेंद्र पुल स्टेशन स्थित तीन मुहाने पर जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति पूर्व भी भांति की गयी थी. पुल बंद रहने के कारण रविदास को गंगा पार करने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के आलोक में इस रविवार सिमरिया घाट से नावों का परिचालन पूर्णत: बंद रहा.