कॉलेज परिसर में दलगत राजनीति करना बेमानी : डॉ रामजी सिंह, जीडी कॉलेज में मनाया गया 71 वां स्थापना दिवस समारोह तसवीर-7-समारोह का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथितसवीर-8र- समारोह में भाग लेते गणमान्य लोगतसवीर-9-सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेती छात्रास्वर्णभूमि पत्रिका का विमोचन बेगूसराय (नगर). छात्र किसी दल का वोट एजेंट नहीं बने बल्कि काम का अधिकार के लिए देश में आंदोलन खड़ा करें. कॉलेज परिसर में दलगत राजनीति करना बेमानी है. यह मंदिर है जहां गुरु और शिष्य की परंपरा को बनाये रखने की जरूरत है. उक्त बातें गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय स्थापना सह सर गणेशदत्त जयंती समारोह के संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गांधीवादी चिंतक सह पूर्व सांसद डॉ रामजी सिंह ने कहीं. महाविद्यालय के 71 वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए डॉ सिंह ने कहा कि यह मेरी दीक्षा भूमि रही है. जहां छात्र शिक्षक के लिए अंगूठा देने को तैयार रहते थे लेकिन आज शिक्षक को अंगूठा दिखा रहे हैं. छात्र और शिक्षक दोनों को मानवता के भविष्य के लिए सोचना होगा. उन्होंने अपने आत्मजीवन की घटना सुनाते हुए कहा कि 21 महीने जेल में रहने के बाद अगर 90 वर्ष की उम्र में भी जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा परिषद, पटना के उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज तानाशाही तरीके से नहीं चलेगा. छात्रों के हित को लेकर चलना होगा. जीडी कॉलेज में सीट बढ़ोत्तरी के साथ-साथ महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने के लिए पूरी कोशिश की जायेगी. वहीं उन्होंने छात्रों से भी अपनी बातों को सरलतापूर्वक रखने की नसीहत दी. समारोह को पूर्व विधायक प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांदिल्या, एसके महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वप्ना चौधरी, टीपीएस कॉलेज, पटना के प्रो श्यामल कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर डॉ रामइकबाल सिंह के संपादन में तैयार स्वर्णभूमि पत्रिका का विमोचन आगत अतिथियों के द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को पाग, अंग वस्त्रम व बुके से सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता सह स्वागत भाषण महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने किया. मंच संचालन प्रो कमलेश कुमार व प्रो जेपी शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक प्रो चिरंजीवी झा के द्वारा किया गया. इस मौके पर प्रो विजय मोहन प्रसाद सिंह, प्रो लालबहादूर सिंह, प्रो हेमचंद झा, डॉ सहर अफरोज, प्रो विपिन कुमार चौधरी,एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा समेत अन्य छात्र संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कॉलेज परिसर में दलगत राजनीति करना बेमानी : डॉ रामजी सिंह, जीडी कॉलेज में मनाया गया 71 वां स्थापना दिवस समारोह
कॉलेज परिसर में दलगत राजनीति करना बेमानी : डॉ रामजी सिंह, जीडी कॉलेज में मनाया गया 71 वां स्थापना दिवस समारोह तसवीर-7-समारोह का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथितसवीर-8र- समारोह में भाग लेते गणमान्य लोगतसवीर-9-सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेती छात्रास्वर्णभूमि पत्रिका का विमोचन बेगूसराय (नगर). छात्र किसी दल का वोट एजेंट नहीं बने बल्कि काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement