चचरी पुल बयां कर रही विकास की गाथातसवीर- चचरी पुल व प्रतिक्रिया देने वाले लोगतसवीर 2, फोटो फोल्डरभगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर- बनबारीपुर बलान नदी पर लंबे समय के बाद भी पुलिस का निर्माण नहीं हो सका है. नतीजन यहां की करीब 15 से 20 हजार की आबादी इस नदी को पार करने के लिए बांस के चचरी पुल का सहारा ले रही है. इसके सहारे ही लोग आवागमन करते हैं. सबसे अधिक परेशानी इस गांव के छात्र-छात्राओं जो उच्च एवं मध्य विद्यालय, बनवारीपुर तक जाते हैं. जान जोखिम में डाल कर ये स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस पुल की उपेक्षा आते-जाते हैं. शासन-प्रशासन की उपेक्षा से नहीं बना पुलबलान नदी में पुल की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार आवाज बुलंद की जाती है. लेकिन अब तक इस क्षेत्र के लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों भी इस समस्या की ओर गंभीर नहीं है. नतीजा है कि लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव में सांसद डॉ भोला सिंह पुल बनाने की घोषणा की थी लेकिन घोषणा को हकीकत रूप नहीं मिल सकी है. वैसे लोगों में उम्मीद है कि सांसद इस दिशा में ठोक कदम उठायेंगे.क्या है पुल की महत्तालखनपुर मां दुर्गा का मंदिर काफी आस्था का केंद्र है. यहां पूरे वर्ष मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए लोग पहुंचते हैं. खासकर दुर्गापूजा के मौके पर लखनपुर दुर्गा मंदिर में मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो. भक्तों की भारी भीड़ के मद्देनजर किसी अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर प्रशासन के द्वारा चचरी पुल को नदी से अलग कर दिया जाता है. इसके बाद नाव से लोग मां के दरबार में पहुंचते हैं. बताया जाता है कि इस चचरी पुल के सहारे लखनपुर, सतराजैनपुर, समस्तीपुर आदि गांवों के लोग बाजार खरीदारी करने आते-जाते हैं. क्या कहते हैं लोग: यह समस्या खासकर छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी है. छात्र-छात्राओं जान जोखिम में डाल कर जाते-आते हैं. खतरा की आशंका बनी रहती है. हम प्रखंड एवं प्रशासन सहित स्थानीय विधायक एवं सांसद में मांग करते हैं कि छात्र-छात्राओं के हित में पुल निर्माण जरूरी है.अमन पांडेय, छात्र, सतराजैनपुर: बनवारीपुर में बाजार उपस्वास्थ्य केंद्र उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय रहने के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर जाते-आते हैं. सरकार एवं प्रशासन को इस दिशा में अविलंब पहल करनी चाहिए.जगरनाथ साहू, ग्रामीण, लखनपुरयह एक बड़ी समस्या बन गयी है. लखनपुर में जिले के प्रसिद्ध आस्था का केंद्र माता दुर्गा मंदिर अवस्थित है. जहां श्रद्धालुओं को इस चचरी पुल से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.कुमारी संजु भारती, मुखिया, लखनपुर: मैंने नाबार्ड व मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है. मेरा प्रयास है कि लोगों की समस्या दूर हो, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.डॉ भोला सिंह, सांसद, बेगूसराय
BREAKING NEWS
चचरी पुल बयां कर रही विकास की गाथा
चचरी पुल बयां कर रही विकास की गाथातसवीर- चचरी पुल व प्रतिक्रिया देने वाले लोगतसवीर 2, फोटो फोल्डरभगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर- बनबारीपुर बलान नदी पर लंबे समय के बाद भी पुलिस का निर्माण नहीं हो सका है. नतीजन यहां की करीब 15 से 20 हजार की आबादी इस नदी को पार करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement