बेगूसराय (नगर) : शीतलहर के बीच नववर्ष का आगाज हो चुका है. नववर्ष में कितनी भी परेशानियां क्यों न हो, लेकिन इस दिन को लोग यादगार बनाने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत करने और जश्न मनाने में लोग जुटे हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चों में भी उत्साह चरम पर पहुंच गया है.
नववर्ष को लेकर बाजारों में भी विशेष चहल-पहल देखी जा रही है. शहर के बॉम्बे ड्रेसेज में खरीदारी के लिए गुरुवार को भीड़ उमड़ पड़ी. नये अंदाज में सजे इस बॉम्बे ड्रेसेज में ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक कपड़ों खास कर शीतकालीन ड्रेस को सजाया गया है, जहां ग्राहक जम कर खरीदारी कर रहे हैं. भारत के कोने-कोने से लायी गयी दुर्लभ साड़ियां, कांजीवरम, पांचमल्ली, कांजीवरम सिल्क, रॉसिल्क साड़ी, बालूचेड़ी साड़ी, दुल्हन लंहगा समेत अन्य आकर्षक कपड़ों को लगाया गया है.
ठंड को देखते हुए कई ब्रांडेड कंपनियों के शाल, स्टॉल, सूट पीस, लेंगिस, कुरती सेट उपलब्ध है. बच्चों के लिए भी कई रेंज के जैकेट, स्वेटर लगाये गये हैं. खास कर युवाओं की पसंद को ध्यान में रख कर ब्लैक बेरी, किलर, लिवाइस, जोडिक सहित अन्य कई कंपनियों का कलेक्शन लगाया गया है. प्रोपराइटर संजय हिसारिया ने बताया कि हम ग्राहकों की पसंद को नजरअंदाज नहीं करते.