मंसूरचक : एक स्थानीय बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा लगातार मनमाना रवैया अपनाने से त्रस्त डीबीएम इंटर कॉलेज परिवार ने उनके विरुद्ध आंदोलन करने व न्यायालय में जाने का निर्णय लिया है.
इस मामले को लेकर कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक प्राचार्य प्रो भोला कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई, जिसे संबोधित करते हुए कर्मचारी संघ के नेता प्रो शैलेशचंद्र रूखैयार ने कहा कि अनुदान राशि निकासी में बैंक कर्मी द्वारा अनाकानी की जा रही है. बैठक में प्रो नरेश सिंह, प्रो अर्चना कुमारी, प्रो अनिल वर्मा, गिरधर गोपाल आदि उपस्थित थे.