जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़ योजनाओं से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुएसाहेबपुरकमाल. जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर इंदिरा आवास, शौचालय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह जनता दरबार जनता की समस्या को जानने और उसका सही समाधान की कार्रवाई करने के लिए आयोजित किया गया है. परंतु किसी ने यह अफवाह फैला दी थी कि यहां खाद्यान्न कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है, जिस कारण जनता दरबार में भारी भीड़ उमड़ गयी. अत्यधिक भीड़ के चलते वास्तविक कार्य को भी करने में असुविधा हुई है. वहीं जनता दरबार में कुव्यवस्था को देख कर प्रखंड उपप्रमुख वीरेंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह तथा पंसस नियाज कौशर चांद ने इसे विफल बताया और इसे जनता के साथ मजाक भी बताया. इन जनप्रतिनिधियों का कहना था कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तो प्रचार-प्रसार करवाया. उसके आधार पर ही दर- दराज से भारी संख्या में गरीब-गुरबा यहां पहुंचे गये. जनता दरबार में पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के कारण कई लोग निराश होकर लौट लगे या पीड़ा सुनाने को डटे.
BREAKING NEWS
जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़
जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़ योजनाओं से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुएसाहेबपुरकमाल. जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर इंदिरा आवास, शौचालय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement