10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रिम कर जमा कर लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करें : उमेशचंद्र

बेगूसराय (नगर) : आयकर विभाग बेगूसराय के द्वारा आइएमए हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को मुख्य अतिथि परिक्षेत्र-2 के अपर आयुक्त उमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा शहर के गण्यमान्य चिकित्सकों एवं अन्य करदाताओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने-अपने आय का सही आकलन करके अग्रिम कर का सही समय पर […]

बेगूसराय (नगर) : आयकर विभाग बेगूसराय के द्वारा आइएमए हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को मुख्य अतिथि परिक्षेत्र-2 के अपर आयुक्त उमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा शहर के गण्यमान्य चिकित्सकों एवं अन्य करदाताओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने-अपने आय का सही आकलन करके अग्रिम कर का सही समय पर भुगतान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अग्रिम आयकर भुगतान से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी.

इसमें सभी करदाताओं से सहयोग मिलना चाहिए. आयकर अधिकारी रमणीकचंद्र सिन्हा ने कार्यशाला में जानकारी देते हुए कहा कि गैर कॉरपोरेट निर्धारिती व करदाताओं के लिए आखिरी तारीख 15 सितंबर, 15 दिसंबर तथा 15 मार्च है.

पेनाल्टी एवं विभाग की कठोर कार्रवाई से बचा जा सकता है. मंच संचालन आयकर निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार भारती आयकर अधिकारी ने किया. मौके पर डॉ नलिनी रंजन, डॉ कामिनी, आयकर निरीक्षक अमित सिन्हा, गजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें