बीहट़ : चकिया थाने के बरियाही गांव में 18 नवंबर को हुई तोड़फोड़, जाम व पुलिस अधिकारी की पिटाई के बाद उत्पन्न घटना क्रम अब पूरी तरह से नियंत्रण में है.
पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट कर घायल कर देने एवं सर्विस रिवाल्वर छीनने के मामले में शामिल लोगों की पहचान के उपरांत चकिया थाने के पुअनि मो बजीर खां द्वारा थाना कांड संख्या 433/15 के तहत सात को नामजद एवं 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. ज्ञात हो कि बरियाही निवासी बबलू यादव की हत्या में उसी गांव के ग्रामीणों के नाम आने के बाद गांव में तनाव फैल गया था. उसी क्रम में मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा टुनटुन यादव एवं बल्लभ यादव के घर पर लूटपाट की घटना व ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया जा रहा था.
घटना की सूचना पर चकिया थाने के पुअनि मो वजीर खां और सअनि मो एकबाल खां घटनास्थल पर पहुंचे और रोकने का प्रयास किया था. इसी दौरान पुलिस के द्वारा एक बच्चे की पिटाई के बाद मामला और बिगड़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों पर हमला बोल दिया. इसमें पुअनि वजीर खां एवं सअनि मो एकबाल खां घायल हो गये थे. दो जवानों ने अन्यत्र छिप कर जान बचायी. घायल सअनि मो एकबाल खां का सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया गया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह द्वारा चकिया थाना कांड संख्या 429/15 के तहत 22 को नामजद एवं 200 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
महिला की मौत : बेगूसराय (नगर). बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखो स्टेशन से पश्चिम 45 एवं 46 नंबर गुमटी के मध्य रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला की कटी हुई लाश बरामद की गयी है. घटना के संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो जाने की घटना प्रतीत होती रही है.