कल्पवास मेला : हर-हर गंगे की गूंज से सिमरिया में बह रही है भक्ति की धारा, गंगा महाआरती में उमड़ी कल्पवासियों की भीड़ तसवीर-1- दीप प्रज्वलित कर गंगा महाआरती का उद्घाटन करती डीएम व स्वामी चिदात्मन जी महाराजतसवीर-2-बरौनी थर्मल के जीएम को सम्मानित करते कुंभ सेवा समिति के सदस्य डॉ रामप्रवेश प्रसादतसवीर-3- सिमरिया गंगा घाट के महात्म्य की डीएम को जानकारी देते स्वामी चिदात्मन जी महाराजतसवीर-4-उद्घाटन के बाद सिमरिया गंगा घाट में महाआरती करते बनारस के कलाकारबेगूसराय/बीहट. मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट में कल्पवासियों की भक्ति परवान पर है. चारों तरफ हर-हर गंगे की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. सुबह से देर शाम तक पहुंचनेवाले लोग सिमरिया गंगा की भक्ति में डूबे नजर आते हैं. आदि कुंभस्थली सिमरिया धाम इन दिनों स्वर्ग बना हुआ है. इसी कड़ी में सिमरिया गंगा तट पर बुधवार की शाम श्रद्धालुओं व कल्पवासियों को अध्यात्म का चरम आनंद और संस्कृति दर्शन व परंपरा का साकार रूप एक साथ देखने व सुनने को मिला. गंगा तट पर कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती कार्यक्रम में वाराणसी (काशी) के विद्वानों द्वारा महाआरती करना व देखना अद्भुत और अलौकिक था. कार्यक्रम के दौरान उमड़ी भीड़ इसका प्रत्यक्ष गवाह बनी. सर्वमंगला सिद्धाश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मन जी महाराज की गौरवमयी उपस्थिति में सपत्नीक पधारे बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा ने फीता काट कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. गंगा महाआरती की यजमान बनी जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहा कि सिमरिया धाम एवं कल्पवास मेला आये दिनों में हम सबों के प्रयास से अपनी प्रसिद्धि की तमाम ऊंचाइयों को छूयेगा. उन्होंने कहा कि कल्पवास की परंपरा का संरक्षण और संवर्धन तथा कल्पवासियों के लिए बेहतर इंतजाम के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. ज्ञात हो कि सिमरिया गंगा घाट में शुरू की गयी यह आरती कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगी. इस मौके पर कुंभ मेला समिति एवं सिद्धाश्रम के सर्वमंगला परिवार के द्वारा आरती आगत अतिथियों का स्वागत चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया. इस मौके पर सदर एसडीओ विनय कुमार राय, बरौनी थर्मल के अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, जिला पार्षद बलराम सिंह, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह, रवींद्र ब्रह्मचारी, बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ विजय कुमार तिवारी, डॉ रामप्रवेश प्रसाद समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. देखते ही बन रही थी गंगा महाआरती की मनोरम छटावाराणसी के कलाकारों के द्वारा जब गंगा आरती की मनोरम छटा प्रस्तुत की गयी, तो उपस्थित पदाधिकारी, कल्पवासी एवं अन्य श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. गायक सुजान कौशिक, तबलावादक आशीष शंकर मिश्रा के साथ महाआरती करनेवाले आचार्य नीतिन शुक्ल, निर्भय शंकर दूबे, राममणि शर्मा, कपिल शुक्ल, भष्म सुवेदीख हरि त्यागी, कृष्णा, दिलीप को पूरी तन्मयता के साथ गंगा आरती देख कर श्रद्धालु निहाल हो उठे. वहीं जय-जय भगीरथी नंदीनी-5 देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे की प्रस्तुति पर झूमते नजर आये. कई पर्ण कुटीरों में चल रहा है कार्तिक महात्मय का पाठसिमरिया गंगा घाट स्थित राजकीय कल्पवास मेले में पर्ण कुटीर बना कर रह रहे श्रद्धालुओं के कई पर्णकुटीर में कार्तिक महात्म्य का पाठ चल रहा है. बताया जाता है कि अहले सुबह तीन बजे से ही कल्पवासी उठ कर गंगा में डुबकी लगा कर मां की अाराधना करते हैं. उसके बाद अपने-अपने पर्ण कुटीर में लगाये गये तुलसी के पौधे पर जल अर्पण कर उनका पूजन करते हैं. इसके बाद गंगा जल पीकर ही अन्न एवं फल ग्रहण करते हैं. कार्तिक मास में कल्पवासियों की भक्ति सिमरिया गंगा तट पर देखते ही बन रही है. यहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं दिखता है. अमीरी व गरीबी का भेद यहां नहीं है. सभी एक समान हैं. कल्पवासी अपने पर्णकुटीर में पूजा-अर्चना के बाद सिद्धाश्रम में स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा सुनाये जा रहे श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचते हैं. जहां भक्ति की धारा घंटों प्रवाहित होती है. स्वामी जी के संगीतमय कथा में कल्पवासी घंटों रम जाते हैं. कुल मिला कर सिमरिया गंगा घाट कल्पवासियों की भक्ति को लेकर स्वर्गलोक बना हुआ है. व्यवस्था के नाम पर कई जगहों पर महज हो रही है खानापूर्तिराजकीय कल्पवास मेले के प्रारंभ हुए लगभग एक सप्ताह होने को है लेकिन अब भी मेला क्षेत्र में सरकारी सुविधा के नाम पर महज खानापूर्ति ही हो रही है, जिससे कल्पवासी खिन्न नजर आ रहे हैं. गंगा घाट में साफ-सफाई की बात हो, तो यहां भी व्यवस्था अधूरी ही दिखाई पड़ती है. गंगा घाट यहां तक कि कल्पवासियों के पर्णकुटीर में लगी हुई गंदगी का अंबार शासन और प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोलती है. अब भी कल्पवासी संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टकटकी लगाये हुए हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. प्रत्येक वर्ष सरकार एवं प्रशासन के द्वारा कल्पवासियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने का दावा करती है लेकिन यह महज घोषणा बन कर ही रह जाती है. इसमें कोई शक नहीं कि इस बार जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के द्वारा कई बार कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को मेले को लेकर आवश्यक निर्देश दे चुकी है. इसके बाद भी कल्पवासियों को अब तक सुविधा मुहैया नहीं करायी जा सकी है.
BREAKING NEWS
कल्पवास मेला : हर-हर गंगे की गूंज से सिमरिया में बह रही है भक्ति की धारा, गंगा महाआरती में उमड़ी कल्पवासियों की भीड़
कल्पवास मेला : हर-हर गंगे की गूंज से सिमरिया में बह रही है भक्ति की धारा, गंगा महाआरती में उमड़ी कल्पवासियों की भीड़ तसवीर-1- दीप प्रज्वलित कर गंगा महाआरती का उद्घाटन करती डीएम व स्वामी चिदात्मन जी महाराजतसवीर-2-बरौनी थर्मल के जीएम को सम्मानित करते कुंभ सेवा समिति के सदस्य डॉ रामप्रवेश प्रसादतसवीर-3- सिमरिया गंगा घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement