बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी दीनदयाल रोड निवासी लगभग 25 वर्षीय युवा मजदूर की दरभंगा में दबंगों ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी. मृतक का शव बरौनी पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जम कर हंगामा किया.
बाद में फुलबड़िया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के भाई बरौनी दीनदयाल रोड निवासी ज्योतिष साह ने हत्या की आशंका को लेकर फुलबड़िया थाने में फर्द बयान दर्ज कराया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वादी के फर्द बयान को दरभंगा टाउन थाना भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.