बेगूसराय (नगर) : डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे दहशत का माहौल देखा जा रहा है. सदर अस्पताल में तीन डेंगू के मरीज इलाजरत हैं.
कनौसी गढ़पुरा का 25 वर्षीय युवक दिल्ली में रह कर नौकरी करता था. तबियत बिगड़ जाने पर वह बेगूसराय पहुंचा, जहां उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.
वहीं, मसैती तेघड़ा निवासी विश्वनाथ यादव का 23 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसी तरह शहर के लोहियानगर निवासी स्व रामपदारथ सहनी का 45 वर्षीय पुत्र डेंगू से पीड़ित होकर सदर अस्पताल में इलाजरत है.
डेंगू के मरीजों के बढ़ने के साथ ही सदर अस्पताल में व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी है. सीएस के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम लगातार डेंगू से संबंधित बैठकें कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.