25 किसानों पर प्राथमिकी दर्जतत्कालीन शाखा प्रबंधक भी जांच के घेरे में नीमाचांदपुरा. जिले में केसीसी ऋण में फर्जीवाड़े थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर प्रखंड के बनद्वार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 25 किसानों के द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर एक-एक लाख रुपये केसीसी ऋण लिये जाने का मामला उजागर होते ही बैंककर्मियों में खलबली मच गयी है. इस संबंध में स्टेट बैंक की बनद्वार शाखा के प्रबंधक अविनाश कुमार ने सोमवार को नीमाचांदपुरा थाने में कांड संख्या 48/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि किसानों ने फर्जी एलपीसी और लगान रसीद पर केसीसी ऋण (एक-एक लाख) लिया है. फर्जीवाड़े कर ऋण लेने के आरोप में मो इलियास, पूनम देवी, मुकेश पंडित, बौनू तांती, धर्मेंद्र राय, प्रेम चौधरी, मनोज तांती, सुलेखा देवी, रहेना खातून, रुबिया देवी, बबलू मियां, रौशन कुमार, फुलेंद्र राय, मुकेश तांती, मंजु देवी, राधा देवी सहित 25 किसानों को नामजद किया गया है. यह ऋण साल भर पहले लिया गया था. जनशिकायत पर आरबीओ ने मामले की जांच करायी, तो फर्जीवाड़ा सामने आया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में एक बड़ा राज खुलने की संभावना है. इसको लेकर पुलिस हर बिंदुओं पर गहरायी से अनुसंधान कर रही है. वरीय पदाधिकारी द्वारा सुपरविजन करने के बाद उनके निर्देशानुसार कार्रवाई होगी. सूत्रों की मानें तो इस फर्जीवाड़े में तत्कालीन शाखा प्रबंधक के साथ राजस्व कर्मचारी एवं ऋण दिलाने का ठेका लेनेवाले बिचौलियों की मिलीभगत भी सामने आने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
केसीसी ऋण में फर्जीवाड़ा का उजागर
25 किसानों पर प्राथमिकी दर्जतत्कालीन शाखा प्रबंधक भी जांच के घेरे में नीमाचांदपुरा. जिले में केसीसी ऋण में फर्जीवाड़े थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर प्रखंड के बनद्वार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 25 किसानों के द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर एक-एक लाख रुपये केसीसी ऋण लिये जाने का मामला उजागर होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement