एनएच 28 पर धर्मदेव चौक के निकट हुआ हादसास्कॉर्पियो में सवार सात जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गयामधुमक्खियों से लदी गाड़ी व स्कॉर्पियो में हुई भिड़ंतदरभंगा से सिमरिया में गंगा स्नान करने जा रहे थे स्कॉर्पियो सवारतसवीर- घटना में घायल लोगतसवीर 2बरौनी . तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर धर्मदेव चौक के निकट सोमवार को मधुमक्खियों से भरे बक्से से भरी टाटा 407 व स्कॉर्पियो की टक्कर में स्कॉर्पियो सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार सात महिलाएं घायल हो गयीं. सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान दरभंगा निवासी 58 वर्षीय नीरस यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि एनएच 28 पर मधुमक्खियों के बक्से से भरी बीआर06 जी 4636 नंबर की मालवाहक टाटा 407 गाड़ी में जीरो माइल की ओर से तेज गति से आ रही बीआर07पीए 2499 यात्रियों से भरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इस घटना में उक्त अधेड़ की मौत हो गयी. घायलों में दरभंगा जिले के पतोर थाना क्षेत्र निवासी तेतरी देवी, उर्मिला देवी, लालो देवी, विभा देवी, पारो देवी, दया देवी एवं मुसनी देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि उक्त यात्री दरभंगा से सिमरिया में गंगा स्नान करने स्कॉर्पियो से जा रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
BREAKING NEWS
वाहनों की टक्कर में अधेड़ की मौत
एनएच 28 पर धर्मदेव चौक के निकट हुआ हादसास्कॉर्पियो में सवार सात जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गयामधुमक्खियों से लदी गाड़ी व स्कॉर्पियो में हुई भिड़ंतदरभंगा से सिमरिया में गंगा स्नान करने जा रहे थे स्कॉर्पियो सवारतसवीर- घटना में घायल लोगतसवीर 2बरौनी . तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर धर्मदेव चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement