वेंडरों से अवैध वसूली कर प्लेटफॉर्म पर होता है ट्रेनों का ठहरावबरौनी. पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण वेंडरों से रुपये की अवैध वसूली कर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का ठहराव किया जाता है. ड्यूटी पर तैनात एएसएम द्वारा लक्ष्मी की सौगात की खातिर अप व डाउन लाइन की सभी मुख्य ट्रेनों को स्टेशन से पूर्व बेवजह आउट सिगनल पर खड़ा कर दिया जाता है. आउटर सिगनल से पूर्व सुनसान जगह पर ट्रेनों को खड़ी करने से प्राय: रेलयात्रियों के साथ लूटपाट व छिनतई की घटनाएं होती रहती हैं. ट्रेनों के आगमन से पूर्व ही कमीशन व अवैध वेंडरों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एएसएम को सौगात के रूप में नजराना दिया जाता है. जिस प्लेटफॉर्म से एएसएम को अधिक रुपये मिलता है, उसी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का ठहराव किया जाता है. गौरतलब है कि सोनपुर मंडल के परिचालन प्रबंधक के द्वारा बरौनी जंकशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म पूर्व ही निर्धारित है. इसके बावजूद ड्यूटी पर तैनात एएसएम द्वारा अचानक ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म बदल कर रेल नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद कई बार इस मामले की विभागीय जांच की गयी लेकिन संबंधित अधिकारी को मोटी रकम थमा कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है. जंकशन पर अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
BREAKING NEWS
बरौनी जंकशन पर एएसएम की मनमानी से रेलयात्री परेशान
वेंडरों से अवैध वसूली कर प्लेटफॉर्म पर होता है ट्रेनों का ठहरावबरौनी. पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण वेंडरों से रुपये की अवैध वसूली कर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का ठहराव किया जाता है. ड्यूटी पर तैनात एएसएम द्वारा लक्ष्मी की सौगात की खातिर अप व डाउन लाइन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement