खोदाबंदपुर(बेगूसराय). प्रखंड क्षेत्र की सागी पंचायत स्थित गोशाला मठ प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यपिका की मनमानी से उब कर ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय तदर्थ समिति की सचिव अंजुला देवी ने बताया कि विद्यालय में कभी भी मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं बनता है. जो नियम के विरोध है. विद्यालय में दो शिक्षक उपस्थित हैं. दोनों में आपसी विवाद होने के कारण विद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था पर हमेशा ग्रहण लगा रहता है. इसी से आक्रोशित तदर्थ समिति के सदस्य नंदू राम दास, रामबालक दास, रामाकांत दास, नीरज कुमार, सुमित्रा देवी, मीना देवी समेत अन्य लोगों ने विद्यालय में ताला लगा दिया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि विद्यालय में सिर्फ सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. कई बार ग्रामीणों ने इस संबंध में विद्यालय में कार्यप्रणाली में सुधार करने की नसीहत कार्यरत शिक्षकों को दी, लेकिन इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. नतीजा है कि विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था के साथ अन्य कार्यों पर ग्रहण लगा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक विद्यालय की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाता है तब तक विद्यालय में ताला लगा रहेगा.
BREAKING NEWS
विद्यालय में जड़ा ताला
खोदाबंदपुर(बेगूसराय). प्रखंड क्षेत्र की सागी पंचायत स्थित गोशाला मठ प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यपिका की मनमानी से उब कर ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय तदर्थ समिति की सचिव अंजुला देवी ने बताया कि विद्यालय में कभी भी मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं बनता है. जो नियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement