10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह पिस्तौल, दो राइफल व 11 गोलियां बरामद

बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर जिले में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में 25 जून की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुख्यात […]

बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर जिले में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में 25 जून की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोलू सिंह समेत चार अपराधियों को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ धर दबोचा.

इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात गोलू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी के तहत एसपी ने सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर दी.
इस टीम में चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष के के सिंह, मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चकिया ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार, एफसीआइ ओपी अध्यक्ष रंजीत रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक मिंटू सिंह, राजीव कुमार समेत अन्य चीता बल को शामिल किया गया. एसपी ने बताया कि गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से सघन छापेमारी की जाने लगी. इस क्रम में चकबल्ली दियारे के पास कुछ व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस को देखते ही उक्त सभी लोग भागने लगे. इसे घेर कर पुलिस की टीम ने अथक प्रयास कर पकड़ लिया.
पकड़े गये अपराधियों में रामदीरी महाजी टोला निवासी गोलू सिंह, कारी सिंह, मुफस्सिल थाने के कमरू द्दीनपुर निवासी शिवकुमार बिंद उर्फ सिबी बिंद, डुमरी निवासी अमृत रंजन उर्फ करिया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से छह देसी पिस्तौल, 11 कारतूस बरामद किया गया. बाद में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह की निशानदेही पर कुख्यात अपराधी मकसूदन सिंह महाजी निवासी के घर से छापेमारी कर दो देसी राइफल बरामद की गयी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोलू सिंह एक कुख्यात अपराधी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इसके विरुद्ध दर्जनों कांड दर्ज है. बीती रात भी डकैती की योजना बना रहा था. इस घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए गठित टीम के पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को पुरस्कृत किया जायेगा.
* गोलू सिंह की क्राइम हिस्ट्री
मटिहानी थाना के रामदीरी महाजी निवासी रामशरण सिंह के पुत्र कुख्यात अपराधी गोलू सिंह अपराध जगत में लंबे समय से सुर्खियों में रहा है. यही कारण है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उसके विरुद्ध कुल 11 मामले दर्ज हैं. इसमें पुलिस उक्त अपराधी की तलाश कर रही थी.
* कुख्यात अपराधी गोलू सिंह पर बरौनी एफसीआइ थाना कांड संख्या 155/15 के तहत मामला दर्ज है. इस कांड में कुख्यात अपराधी गोलू एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा बीहट खेमकरणपुर टोला के गुड्डू कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
* बरौनी चकिया थाना कांड संख्या 174/15 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उसके अन्य अपराधी सहयोगी के द्वारा सिमरिया घाट से करीब छह ट्रकों से लगभग एक लाख दस हजार रुपये एवं मोबाइल तथा घड़ी की लूट की गयी थी.
* बरौनी चकिया थाना कांड संख्या 178/15 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा कसहा चानन ग्राम स्थित नवीन सिंह के जय माता चिमनी से करीब 85 हजार रुपये की लूट की गयी थी.
* मटिहानी थाना कांड संख्या 34/13 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा रामदीरी ग्राम के रामप्रवेश सिंह को जान मारने की नीयत से गोली मारी थी.
* मटिहानी थाना कांड संख्या 35/15 के तहत कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उसके अन्य अपराधी सहयोगी के द्वारा रामदीरी महाजी के सिंकद सिंह के घर पर चढ़ कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
* मटिहानी थाना कांड संख्या 4/14 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.
* मटिहानी थाना कांड संख्या 2/15 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उसके अन्य अपराधी सहयोगी के द्वारा रामपुर डमुर किनार के पास एक मोटरसाइकिल सवार से पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल लूट ली गयी थी.
* मटिहानी थाना कांड संख्या 24/15 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उसके सहयोगियों के द्वारा अपराधी नारायण सिंह से सुपारी लेकर पुतुल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
* मुफस्सिल लाखो थाना कांड संख्या 6/15 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह के द्वारा वाजितपुर ढाला के पास पिस्तौल से गोली फायर करते हुए मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
* मुफस्सिल थाना कांड संख्या 47/15 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा कारी सिंह उर्फ मनीष कुमार को अपने लूट के हिस्से के बंटवारे को लेकर हाथ-पैर बांध कर गले में फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी थी.
* बरौनी एफसीआइ थाना कांड संख्या 184/15 में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा बीहट खेमकरणपुर टोला से मोटरसाइकिल की चोरी की गयी थी. इन सभी कांडों के अलावे भी उक्त कुख्यात अपराधी के द्वारा अन्य घटित घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें