विरोध : जीडी कॉलेज में आवेदन शुल्क अधिक लेने के विरोध में की नारेबाजीतसवीर-जीडी कॉलेज में प्राचार्य का घेराव करते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-6बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज में आवेदन शुल्क अधिक लेने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य का घेराव किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अभिषेक कुमार एवं जीडी कॉलेज मंत्री सोनू कुमार ने किया. इस मौके पर अधिक शुल्क लेने के विरोध में छात्रों ने जम कर नारेबाजी भी की. मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी ने कहा कि छात्रों को कॉलेज में कोई सुविधा नहीं मिल रही है. प्राचार्य के द्वारा आवेदन शुल्क जो पूर्व में 50 रुपये था, उसे बढ़ा कर 100 रुपये कर दिया गया है. इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन को छात्र हित की चिंता नहीं है. श्री चौधरी ने कहा कि कॉलेज में मनमानी को किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि कॉलेज में छात्र समस्या को लेकर भटकते रहते हैं. छात्रों की समस्या को कोई सुननेवाला नहीं है. इस मौके पर छात्रों ने आरोप लगाया कि जीडी कॉलेज पर इन दिनों असामाजिक तत्वों व दलालों का कब्जा हो गया है. इससे कॉलेज में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ अप्रिय घटना घटती रहती है. घेराव करने के दौरान प्राचार्य ने छात्रों को आश्वस्त किया कि 23 जून को दिन के 11 बजे सभी छात्र संगठनों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. जिसके बाद छात्र शांत हुए. छात्रों ने इस मौके पर स्पष्ट रू प से कहा कि जीडी कॉलेज एवं एसबीएसएस कॉलेज में आवेदन शुल्क समान नहीं लिया गया तो छात्र संगठन आंदोलन को तेज करेगा.
BREAKING NEWS
छात्रों ने प्राचार्य को घेरा
विरोध : जीडी कॉलेज में आवेदन शुल्क अधिक लेने के विरोध में की नारेबाजीतसवीर-जीडी कॉलेज में प्राचार्य का घेराव करते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-6बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज में आवेदन शुल्क अधिक लेने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य का घेराव किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement