बरौनी जंकशन के रेलवे केबिन के ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसागेटमैन ने लाल झंडी दिखा कर पैसेंजर ट्रेन को रोकागुटमी खुले होने से पार कर रहा था ट्रैक्टरट्रेन को ट्रैक पर आते देख रेलकर्मी ने दौड़ कर गाड़ी को रुकवायारेल प्रशासन में हड़कंप, विभागीय जांच का आदेशतसवीर-रेल पटरी पर खड़े ट्रैक्टर व गुजरती ट्रेनतसवीर-14बरौनी . पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन के पश्चिमी रेलवे केबिन संख्या सात ए के निकट रेलवे पटरी पर सोमवार को रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण भीषण हादसा होते-होते टल गया. बताया जाता है कि रेलवे केबिन का बूम खुला हुआ था और अनाज से लदा एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक के अंदर पटरी पर आ गया. इसी दौरान किसी ट्रेन के आने का संकेत मिलते ही ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी ने फाटक को बंद कर दिया, जिससे अनाज से लदा ट्रैक्टर रेलवे केबिन के बीच पटरी पर ही फंस गया. जिस ट्रैक पर ट्रैक्टर खड़ा था उसी पर 55250 डाउन हाजीपुर-बरौनी सवारी गाड़ी आ रही थी. घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी ने पटरी पर दौड़ कर ट्रेन के चालक को लाल झंडा दिखा कर ट्रेन को रुकवा दिया. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर को पीछे किया गया. रेलवे केबिन से ट्रेन के सुरक्षित गुजरने के बाद रेलकर्मी ने राहत की सांस ली. बाद में केबिन का फाटक खुलने के उपरांत चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया. क्षेत्रीय रेल प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि घटना के संबंध में विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ पुलिस भी उक्त स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
BREAKING NEWS
गेटमैन की तत्परता से ट्रेन हादसा टला
बरौनी जंकशन के रेलवे केबिन के ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसागेटमैन ने लाल झंडी दिखा कर पैसेंजर ट्रेन को रोकागुटमी खुले होने से पार कर रहा था ट्रैक्टरट्रेन को ट्रैक पर आते देख रेलकर्मी ने दौड़ कर गाड़ी को रुकवायारेल प्रशासन में हड़कंप, विभागीय जांच का आदेशतसवीर-रेल पटरी पर खड़े ट्रैक्टर व गुजरती ट्रेनतसवीर-14बरौनी . पूर्व-मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement