बखरी (बेगूसराय) . एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी को अपने प्रेमी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने मां और उसके कथित प्रेमी को मंगलवार की रात्रि में उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. 14 वर्षीया पुत्री के बयान पर बखरी थाने में 214/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने कहा कि कामा स्थान निवासी दिनेश पोद्दार का 10 वर्षो से उसके घर आना-जाना था. वह उसे चाचा की तरह मानती थी.
इधर, 10 दिनों से उसकी मां उसे दिनेश के साथ कमरे में बंद कर दुष्कर्म करने को मजबूर करती थी. तंग आकर उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. मंगलवार की रात में भी जब उसकी मां ने उसे दिनेश के साथ कमरे में भेजना चाहा, तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंच गये. इसके बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने कहा कि करीब 10 वर्षो से पिता के लापता होने के बाद दिनेश पोद्दार उसके घर आता-जाता था. रात में वह उसकी मां के साथ ही कमरे में सोता था. कुछ दिनों से मां की शह पर वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा था. ज्ञात हो कि पीड़िता का पिता कारोबार के सिलसिले में बीहट गया था, तभी से वह लापता है. आरोपित महिला उसकी दूसरी पत्नी है. वह पूर्व में दिनेश के घर की बगल में ही रहती थी.