Advertisement
दुर्घटना के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण
खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 पर मंगलवार की सुबह मेघौल गांव स्थित सड़क पर अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार सहनी की दर्दनाक मौत हो गयी.इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 को जाम कर दिया. जाम […]
खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 पर मंगलवार की सुबह मेघौल गांव स्थित सड़क पर अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार सहनी की दर्दनाक मौत हो गयी.इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 को जाम कर दिया. जाम को लेकर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. नतीजा हुआ कि इस कड़ाके की धूप व गरमी में आने-जाने वाले लोग हलकान रहे. आक्रोशित लोग इस मौके पर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
आक्रोशित लोगों ने बताया कि मृत युवक मेघौल गांव निवासी चंद्रदेव सहनी का साला था. वह शादी में शरीक होने के लिए मेघौल आया हुआ था. बताया जाता है कि उक्त युवक घर से सड़क के किनारे लघुशंका करने के लिए जैसे ही जा रहा था कि इसी क्रम में अनियंत्रित बोलेरो युवक को ठोकर मार दी, जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जैसे ही मौत का समाचार लोगों को मिला कि दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पीड़ित परिवार के पास जैसे ही दुर्घटना की खबर पहुंची कि परिजन चीत्कार मारने लगे.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष वीरवल कुमार राय दल-बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों की भीड़ ने इसका विरोध किया. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया.
बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ज्ञात हो कि एसएच 55 पर इन दिनों लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोगों की दर्दनाक मौत हो रही है. इससे सड़क के किनारे रहनेवाले लोगों में हमेशा दहशत बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement