एमआरजेडी कॉलेज में सफल छात्रों ने सहपाठियों को दिये टिप्सतसवीर-जेइइ में सफल छात्रतसवीर-12,13,14,15बेगूसराय (नगर). वर्ष 2015 के जेइइ(मेन) परीक्षा में सफल होनेवाले छात्र शिवम कुमार(166 अंक), सुशांत कुमार सिंह(122 अंक), गौरव कुमार (115 अंक),रवीश कुमार राजन(74 अंक) लाकर एमआरजेडी कॉलेज के गौरव को बढ़ाया है. इन परीक्षार्थियों के सम्मान में मंगलवार को महाविद्यालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सफलता को लेकर महाविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों व शिक्षकों में प्रसन्नता देखी गयी. सम्मान समारोह के दौरान सफल छात्रों ने अपने अन्य सहपाठियों के साथ अपने अनुभवों को बताते हुए कई टिप्स दिये. सफल छात्रों ने इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के अपने तमाम शिक्षकों व प्राचार्य को दिया. मौके पर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जहां एक ओर 2008 की इंटरमीडिएट परीक्षा से ही लगातार हमारे बच्चे टॉप टेन में अपना स्थान बनाते रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा हमारे छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं. इस मौके पर प्राचार्य ने महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से इसी तरह से सफलता को बरकरार रखने की अपील की.
BREAKING NEWS
जेइइ में सफल छात्रों के सम्मान में किया गया समारोह
एमआरजेडी कॉलेज में सफल छात्रों ने सहपाठियों को दिये टिप्सतसवीर-जेइइ में सफल छात्रतसवीर-12,13,14,15बेगूसराय (नगर). वर्ष 2015 के जेइइ(मेन) परीक्षा में सफल होनेवाले छात्र शिवम कुमार(166 अंक), सुशांत कुमार सिंह(122 अंक), गौरव कुमार (115 अंक),रवीश कुमार राजन(74 अंक) लाकर एमआरजेडी कॉलेज के गौरव को बढ़ाया है. इन परीक्षार्थियों के सम्मान में मंगलवार को महाविद्यालय के सभागार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement