छौड़ाही : अहिंसा के पुजारी व बौद्ध धर्म के प्रवर्तक भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर छौड़ाही में कार्यक्रम का आयोजन कर उनके संदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में बौद्ध धर्मावलंबी साइंस फॉर सोसाइटी, पटना के सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश व शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य राज नारायण चौधरी, सामाजिक व पर्यावरण कार्यकर्ता फुलेंद्र विद्यार्थी उपस्थित थे.
कार्यक्रम को बरदाहा गांव स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भंते बुद्ध प्रकाश ने कहा कि विश्व शांति के लिए भगवान बुद्ध के बताये मागार्ें पर चलने की जरूरत है. पूर्व प्राचार्य राजनारायण चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर विनोद कुमार, श्रीराम झा, सुभाष कुमार, अमर झा, सनातन राय के अलावा कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.