पीरो : थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरो–जितौरा पथ पर देवचंदा पुल के समीप मंगलवार को साढ़े दस बजे अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर डॉ अहमद की बाइक लूट कर फरार हो गय़े अपराधियों की गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी के लिए डीएसपी चंदन पुरी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इस मामले में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये जाने की भी सूचना है. लेकिन आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की जा रही है.
जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के डेढ़गांव निवासी चिकित्सक डॉ अहमद जितौरा बाजार में बोन केयर क्लिनिक चलाते हैं. अपराधियों के भागने के बाद चिकित्सक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.