बांटा. साहेबपुरकमाल प्रखंड के 212 लाभुकों, बलिया प्रखंड के 100 लाभुकों, डंडारी प्रखंड के 23 लाभुकों को परचा दिया गया. डीडीसी ने कहा कि अपनी जमीन पर लाभुक घर के साथ शौचालय जरूर बनाएं व स्वच्छता अपनाएं. एडीएम नरेंद्र कुमार झा ने कहा कि बासगीत परचा की जमीन पर लाभुक स्वयं अपने परिवार के साथ रह सकते हैं.
वे इस जमीन को बेच नहीं सकते हैं. एसडीओ मुकेश पांडेय ने कहा कि रैयती भूमि पर बसे भूमिहीनों को परचा दिया गया है. समारोह में बलिया के सीओ इरशाद अहमद, डंडारी के सीओ नागेंद्र प्रसाद, साहेबपुरकमाल के सीओ जयकृष्ण प्रसाद, बलिया के बीडीओ मनोज पासवान, डंडारी के बीडीओ प्रभाकर सिंह, साहेबपुरकमाल के बीडीओ आनंद प्रकाश सहित सैकड़ों लाभुक मौजूद थे.