10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान की लड़ाई हुई तेज

नूरसराय : पिछले दस दिनों से नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नियमित शिक्षक भी लड़ाई में शामिल हो गये हैं. शनिवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई नियोजित शिक्षक संघ के मांग को समर्थन करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा. कार्यक्रम में नूरसराय संगत के सभी शिक्षक बीआरसी के कर्मचारी समेत अन्य […]

नूरसराय : पिछले दस दिनों से नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नियमित शिक्षक भी लड़ाई में शामिल हो गये हैं. शनिवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई नियोजित शिक्षक संघ के मांग को समर्थन करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा. कार्यक्रम में नूरसराय संगत के सभी शिक्षक बीआरसी के कर्मचारी समेत अन्य विद्यालयों के शिक्षक प्रखंड सचिव विवेकानंद सविता एवं संजीव कुमार के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम रखा.सरमेरा.

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की मांग को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई द्वारा प्रखंड परिसर में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल रजक ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी होने तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा. इस अवसर पर विनोद तांती,प्रेमशंकर कुमार,उपेंद्र कुमार, कालेश्वर दास, सिकंदर चौधरी, रीमा कुमारी एवं कुमारी जूही सिन्हा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

नूरसराय. स्थानीय प्रखंड के बीआरसी में नियोजित शिक्षकों का धरना शनिवार को भी जारी रहा. धरना का संचालन विनय प्रकाश द्वारा किया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने कहा कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन सरकार नहीं देगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा,शिक्षक राजकुमार प्रसाद ने कहा कि अपमान और सम्मान की बात हमें वेतनमान के लिए प्रेरित किया है और इसे किसी कीमत पर लेकर रहेंगे. इस मौके पर जीवेश प्रभेजेनी,पूनम,रंजू कुमारी, रीतेश कुमार,राजीव कुमार सक्सेना,अंचला कुमारी,प्रेमलता कुमारी,अब्दुल्ला जी,राजकुमार विश्वजीत , शशिभूषण , रंजन कुमार ,मनोज कुमार , धर्मेद्र कुमार ,रेशमी, शिल्पी समेत सैकड़ों नियोजित शिक्षक मौजूद थे.

चंडी. बीते तीन अप्रैल से बुनियादी हड़ताल एवं स्कूलों में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप करने वाले नियोजित शिक्षकों के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ भी आगे आ गया है. शनिवार को संघ के स्थानीय इकाई द्वारा बीआरसी के समक्ष एक दिवसीय उपवास करते हुए धरना दिया. संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है और समान काम के लिए समान वेतनमान मिलना ही चाहिए. नियोजित शिक्षक को इतने कम मानदेय पर रख कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद करना बेमानी है.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस मसले पर गंभीरता एवं सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो अराजपत्रित शिक्षक संघ अपना आंदोलन और प्रभारी ढंग से चलायेगा. संघ नियोजित शिक्षकों के प्रत्येक वाजिब मांग के साथ है. अनशन व धरना पर बैठने वालों में संजय कुमार,बद्री प्रसाद,गोपाल शरण प्रसाद के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें