बीहट (बेगूसराय) : बरौनी थाने के चर्चित संजीव हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद अभियुक्त शौकत मियां के गुर्गो द्वारा मल्हीपुर निवासी व बरौनी थर्मलकर्मी मृतक संजीव के पिता सुबोध कुमार सिंह को धमकी दी गयी है. उन्होंने चकिया थाने में उक्त आशय का आवेदन देते हुए अपनी और अपने परिजनों के जान-माल की सुरक्षा की गुहार एसपी से लगायी है.
ज्ञात हो कि लोहे के स्क्रैप के धंधे में शामिल शौकत मियां की राह का रोड़ा बने संजीव का अपहरण नौ दिसंबर, 2012 को करने के पश्चात उसकी हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी. उसकी लाश 16 दिसंबर को चकिया पुलिस ने बरामद की थी. चकिया थाने में दर्ज कांड संख्या 443/12 के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है और फिलहाल सभी आरोपित जेल में बंद हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.