22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के ट्रैक्टर समेत दो गिरफ्तार

छापेमारी अभियान में ट्रैक्टर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा जिले में आयेदिन वाहन लूटकांड की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इसको देखते हुए एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों का एक दल गठित किया था. गुरुवार की रात अपराधियों ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को लूट लिया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी ने […]

छापेमारी अभियान में ट्रैक्टर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
जिले में आयेदिन वाहन लूटकांड की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इसको देखते हुए एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों का एक दल गठित किया था. गुरुवार की रात अपराधियों ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को लूट लिया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी ने चेकिंग अभियान चला कर अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया. इसी दौरान दो युवक ट्रैक्टर पर चढ़ कर आ रहे थे. पुलिस को देखते ही वे ट्रैक्टर लेकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में एक और सफलता हाथ लगी. इन दिनों शहर से लेकर गांव तक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ एक गिरोह के द्वारा वाहन लूटकांड की घटना को भी अंजाम दिया जा रहा था, जिससे पुलिस की नींद उड़ गयी थी.
एसपी मनोज कुमार के द्वारा वाहन लूटकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फरमान जारी किया गया था. इसके बाद पुलिस को सफलता मिलनी भी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को तेघड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर लूटकांड का परदाफाश करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 18 मार्च की रात आठ बजे सूचना मिली कि तेघड़ा थाना अंतर्गत नोनपुर बहियार के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर को लूट लिया गया.
इस सूचना पर तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला एवं सदर अनुमंडलाधिकारी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, वीरपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश लाल राम जवानों के साथ सघन चेकिंग व छापेमारी करने लगे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर बीआर 09 86608 पर सवार दो व्यक्ति जो पुलिस जीप को देख कर ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
एसपी ने बताया कि पकड़े गये ट्रैक्टर की पहचान लूट के ट्रैक्टर के रू प में की गयी है. उस पर सवार रजाैड़ा निवासी लक्ष्मण कुमार एवं उसकी निशानदेही पर पनहांस निवासी नवनीत कुमार को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि उक्त आरोपित शहर के एक होटल में बैरा का काम करता था. इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि इस उत्कृष्ट कार्य हेतु छापेमारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें