8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल ग्राम के विरोध में पंसस ने की भूख हड़ताल

तसवीर-भूख हड़ताल पर बैठे पंससतसवीर-8बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की रानी पंचायत दो को निर्मल ग्राम घोषित किये जाने को लेकर पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार सहनी मंगलवार को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय के समक्ष सैकड़ों ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गये. श्री सहनी ने कहा कि पदाधिकारी ने बिना जांच-पड़ताल किये ही निर्मल ग्राम घोषित […]

तसवीर-भूख हड़ताल पर बैठे पंससतसवीर-8बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की रानी पंचायत दो को निर्मल ग्राम घोषित किये जाने को लेकर पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार सहनी मंगलवार को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय के समक्ष सैकड़ों ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गये. श्री सहनी ने कहा कि पदाधिकारी ने बिना जांच-पड़ताल किये ही निर्मल ग्राम घोषित कर दिया. उक्त पंचायत निर्मल ग्राम का दर्जा पाने के लिए मापदंड का पूरा नहीं करती है. 80 प्रतिशत लोगों के घरों में शौचालय नहीं है. उन्होंने कहा कि निर्मल ग्राम रहने के कारण लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने, पानी निकासी हेतु नाले का निर्माण कराने आदि की मांग की. पंसस के समर्थन में युवा राजद के मंसूरचक के प्रखंड अध्यक्ष दुलारचंद्र सहनी, रानी-दो की पंसस शिवसखी देवी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, उप मुखिया मनोज राम, राजद नेता अरुण यादव आदि भी डटे रहे. अनशन पर बैठे पंसस ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें