10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरे भयावह, शिक्षकों व ग्रामीणों से की पूछताछ

एसडीओ ने जर्जर बालिका स्कूल का लिया जायजातसवीर-जायजा लेते पदाधिकारीतसवीर-17बलिया. बलिया के परियोजना बलिया उच्च विद्यालय की जर्जर होने की शिकायत पर बलिया एसडीओ मुकेश पांडेय ने शनिवार को जायजा लिया एवं भवन व कमरे की भयावह स्थिति को देख आश्चर्यचकित रह गये. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी, ग्रामीणों व शिक्षकों से पूछताछ की. इस […]

एसडीओ ने जर्जर बालिका स्कूल का लिया जायजातसवीर-जायजा लेते पदाधिकारीतसवीर-17बलिया. बलिया के परियोजना बलिया उच्च विद्यालय की जर्जर होने की शिकायत पर बलिया एसडीओ मुकेश पांडेय ने शनिवार को जायजा लिया एवं भवन व कमरे की भयावह स्थिति को देख आश्चर्यचकित रह गये. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी, ग्रामीणों व शिक्षकों से पूछताछ की. इस स्थिति में जिला पदाधिकारी को अवगत कराते हुए इसके जीर्णोद्धार में पहल करने की बात कहीं. ग्रामीण राज कुमार प्रसाद ने बताया कि कुछ माह पूर्व प्रभात खबर में इस विद्यालय की जर्जरता प्रमुखता से छता था, जिस खबर का संज्ञान लेकर डीएम ने प्रधानाध्यापिका से स्थिति पूछा था, जिस पर प्रधानाध्यापिका द्बारा भी सही बताते हुए डीएम को भेजा था. ज्ञात हो कि बलिया नगर व प्रखंड मुख्यालय का एक मात्र बालिका उच्च विद्यालय है. जिसकी जर्जरता को जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उदासीन नजर आते है. इसमें नगर व ग्रामीण वासी कोसते नजर आते हैं. क्योंकि उक्त जर्जर विद्यालय का पूर्व में सांसद, विधायक व कई मंत्री भी जायजा लिया. लेकिन किसी ने उसके नये भवन बनाने को कोई पहल नहीं की. दिन प्रतिदिन विद्यालय का स्थिति भयावह बन गयी है. उक्त विद्यालय में पूर्व में मैट्रिक का परीक्षा केंद्र होता था, लेकिन आज भूतबंगला में तब्दील हो गया है. एमडीओ के जायजा लेने वक्त मोती यादव, माकेश्वर सिन्हा, जयशंकर रस्तोगी, अनंत पोद्दार, शांति देवी, विनोद महतो सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें