साहेबपुरकमाल(बेगूसराय) : शारीरिक रूप से अक्षम नि:शक्त प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार का दो वर्षो का कार्यकाल चुनौती से भरा रहा. पंचायत समिति की बैठकों में प्रतिपक्षी का हमला भी जारी रहा. फिर भी बुलंद हौसले के साथ प्रखंड क्षेत्र का समावेशी विकास का कार्य भी जारी रखा.
प्रखंड पंचायत समिति की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रमुख ने उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमने इंदिरा आवास योजना में बिचौलियों के दखल को समाप्त कराया, जबकि लाभुकों को शपथ एवं फोटो में होनेवाले खर्च प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भुगतान करवाया.
किसानों का शोषण करनेवाले प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के विरुद्ध उच्चधिकारी को पत्र लिख कर उसके विरुद्ध निलंबन में भवन निर्माण की राशि को गबन करनेवाला प्रभारी प्रधानाध्यापक को जेल भेजवाया, सलेमाबाद गोलीकांड के विरुद्ध आंदोलन कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रशासन को बाध्य किया.
प्रमुख बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग में 19 लाख, 90 हजार रुपये की फर्जी निकासी के बाद पूरी राशि को वापस करवाया. पंचायत समिति द्वारा 14 सड़क निर्माण के लिए पारित प्रस्ताव को कार्यान्वित करते हुए 10 सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये गये. अपने दो वर्षो के कार्यकाल पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रमुख ने हर चुनौती का सामना के लिए पंचायत समिति सदस्यों से सहयोग का अपील की है.