बलिया : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डंडारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उक्त मतदाता जागरूकता अभियान प्रखंड क्षेत्र के वैसे बूथ जिस पर विगत चुनाव में 40 फीसदी से भी कम मतदान हुए थे.
Advertisement
लोकसभा चुनाव : नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए किया जागरूक
बलिया : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डंडारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उक्त मतदाता जागरूकता अभियान प्रखंड क्षेत्र के वैसे बूथ जिस पर विगत चुनाव में 40 फीसदी से भी कम मतदान हुए थे. वहां कला जत्था की […]
वहां कला जत्था की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी . डंडारी बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वीप एक्टीविटीज के तहत वैसे मतदान केंद्र जहां पूर्व के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 40 फीसदी से भी कम रहा था.
उन मतदान केंद्रों पर जिला द्वारा भेजी गयी कला जत्था की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विगत चुनाव में प्रखंड के डंडारी, तेतरी सहित अन्य पंचायतों के बूथ संख्या 202, 208, 216, 218 में 40 फीसदी से भी कम मतदान हुए थे.
जिन्हें चिह्नित कर नुक्कड़ नाटक सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें विद्यालयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी, साइकिल रैली आदि आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान प्रखंड कार्यालय की ओर से भी सप्ताह में 3 दिन आयोजित की जा रही है. जिसमें पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, राजस्व कर्मचारी, पीआरएस, कृषि सलाहकार, टोला सेवक, तालिमी मरकज आदि प्रखंड एवं पंचायत कर्मी शामिल होकर साइकिल रैली, पैदल मार्च सहित कई तरह के जागरूकता कार्यक्र म चलाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement