फुलबड़िया थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी
Advertisement
ठगी के आरोप में पिता-पुत्र धराये
फुलबड़िया थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी बरौनी : फुलबड़िया पुलिस ने मंगलवार को लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ठगने के आरोप में पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक अपाची बाइक और लोगों से ठगी गयी कुल 40 हजार रुपये भी […]
बरौनी : फुलबड़िया पुलिस ने मंगलवार को लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ठगने के आरोप में पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक अपाची बाइक और लोगों से ठगी गयी कुल 40 हजार रुपये भी बरामद किया है. गौरतलब है कि दो जुलाई को शातिर बदमाशों ने बरौनी डेयरी रोड में बिहार ग्रामीण बैंक के निकट राजवाड़ा गांव निवासी दिलीप सिंह के साथ धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये ठग कर फरार हो गया था. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि पुलिस ने बाइक और 40 हजार रुपये नकदी के साथ बख्तियारपुर पटना निवासी उमेश मिश्रा तथा उसके पुत्र रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर दोनों पिता-पुत्र को समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों पिता-पुत्र पर बख्तियारपुर थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है. दरभंगा और दानापुर में भी गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध लूट व रुपये ठगी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार दोनों बाप-बेटा कई संगीन कांडों में इसके पूर्व भी जेल जा चुका है. घटना के संबंध में फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement