दुखद . वीरपुर, बरौनी व बीहट में हुईं सड़क दुर्घटनाएं, आक्रोिशत लोगों ने जाम की सड़क
Advertisement
अलग-अलग हादसे में तीन की गयी जान
दुखद . वीरपुर, बरौनी व बीहट में हुईं सड़क दुर्घटनाएं, आक्रोिशत लोगों ने जाम की सड़क गुस्साये ग्रामीणों ने नौला बड़ी मुसहरी के समीप जाम की सड़क वीरपुर : प्रखंड क्षेत्र के बेगूसराय-संजात पथ पर गुरुवार को नौला बड़ी मुसहरी के समीप ट्रैक्टर की चपेट मेंं आने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल […]
गुस्साये ग्रामीणों ने नौला बड़ी मुसहरी के समीप जाम की सड़क
वीरपुर : प्रखंड क्षेत्र के बेगूसराय-संजात पथ पर गुरुवार को नौला बड़ी मुसहरी के समीप ट्रैक्टर की चपेट मेंं आने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत बालक की पहचान नौला बड़ी मुसहरी निवासी उमेश सदा उर्फ गप्पु सदा के नौ वर्षीय पुत्र सूरज सदा के रूप में की गयी है. उक्त ट्रैक्टर गाड़ा गांव से मिट्टी लोड कर नौला की ओर आ रही थी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने वीरपुर -बेगूसराय संजात पथ नौला बड़ी मुसहरी के समीप सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर वीरपुर बीडीओ मनीष कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष विश्ववंधु, कुमार भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर व उचित आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु पासवान, सरपंच विश्वनाथ पंडित ,समाजसेवी चंदन कुमार ,प्रमोद पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर पीड़ित परिवार की चीख – पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
निर्माणाधीन सड़क के भंवरे में गिरकर बाइक सवार की मौत
पंचायत समिति की बैठक में जनहित के मुद्दों पर चर्चा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement