मंसूरचक : मंसूरचक डाकघर में कार्यरत ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही. गुरुवार के दिन डाकसेवकों ने डाकघर से मौन जुलूस निकालकर सड़कों पर अपने गुस्से का इजहार किया.आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण डाकसेवक संघ के सहायक सचिव राजेश्वर साह ने कहा कि केंद्र सरकार को हमारी मांग को मान लेनी चाहिये थी. अब तो आंदोलन जारी हो चुका हैं जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. डाक सेवको के लगातार 10वें दिन हड़ताल पर डटे रहने को लेकर आम लोगों के साथ-साथ खासकर छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में जा रहा हैं.
स्थानीय संजय कुमार ईश्वर, सेवानिवृत रामचंद्र झा, पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव रामबहादुर महतो अन्य ने कहा कि बहुत सारे छात्र ऐसे हैं, जिनका रेलवे, बैंकिंग जैसी परीक्षा प्रतियोगिता के काल लेटर व प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के भी कॉल लेटर हड़ताल के कारण डाक विभाग में फंसे हुए हैं.