विभिन्न जिलों की 16 टीमें प्रतियोगिता में ले रही हैं भाग
Advertisement
सहरसा ने बाघी को 50 रनों से हराया
विभिन्न जिलों की 16 टीमें प्रतियोगिता में ले रही हैं भाग बेगूसराय : महाराणा प्रताप के 478 वें जन्मोत्सव के अवसर पर आईटीआई मैदान में छात्र जदयू के द्वारा आयोजित टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में […]
बेगूसराय : महाराणा प्रताप के 478 वें जन्मोत्सव के अवसर पर आईटीआई मैदान में छात्र जदयू के द्वारा आयोजित टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के पूर्व मेयर सह जदयू नेता संजय सिंह उपस्थित थे.
अतिथि के रूप में भाजपा महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिता राय, वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीलम पोद्दार, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद उमेश ठाकुर, परमानंद सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने की. जबकि टूर्नामेंट में उद्घोषक के रूप में संतोष कुमार ने अपना योगदान दिया. अध्यक्षता के क्रम में राणा ने बताया कि विगत चार वर्षों से महापुरुष महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर अंतर जिला स्तरीय रात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जा रहा है. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रहीं हैं. जिसमें विभिन्न जिले की टीमें शामिल है.
टूर्नामेंट का पहला मैच सहरसा और बाघी के बीच खेला गया. बाघी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी सहरसा की टीम निर्धारित 16 ओवरों में 129 रन ही बना सकी. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बाघी की टीम ने 14 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर मात्र 75 रन ही बना सकी .
सहरसा की टीम ने मैच को 50 रनों से जीत लिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों को जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा एवं नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा साल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छात्र जदयू के जिला महासचिव जहांगीर आलम, परतोष कुमार, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement