20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिमनी भट्ठे के मुंशी को गोली मारी

पुलिस खंगाल रही है चिमनी पर लगे सीसीटीवी फुटेज को बीहट : चकिया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-एक पंचायत स्थित बीहट जलेलपुर निवासी भूषण सिंह के माता चिमनी पर बीती रात करीब दो बजे तीन नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने चिमनी के मुंशी को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गये.आनन-फानन […]

पुलिस खंगाल रही है चिमनी पर लगे सीसीटीवी फुटेज को

बीहट : चकिया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-एक पंचायत स्थित बीहट जलेलपुर निवासी भूषण सिंह के माता चिमनी पर बीती रात करीब दो बजे तीन नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने चिमनी के मुंशी को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गये.आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उक्त मुंशी को ऐलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया .जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही चकिया ओपी प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
ओपी प्रभारी ने बताया कि बुधवार की देर रात लगभग दो बजे के करीब तीन हथियारबंद नकाबपोश अपराधी चिमनी पर पहुंचे और कमरे के अंदर सोये जमुई के रहनेवाले मैनेजर बबलू सिंह का दरवाजा खटखटाया. उक्त मैनेजर के द्वारा दरवाजा खोलते ही अपराधियों ने गोली चला दी. उसे दो गोली मारी और हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि चिमनी पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी चिमनी पर विगत दो-ढाई साल पहले भी अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
उसके बाद ही सुरक्षा की दृष्टि से चिमनी मालिक ने चिमनी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. इधर घटना के बाद घायल की स्थिति की जानकारी के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल के बाहर भीड़ लगी रही. अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्या ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें