बरौनी : फुलबडि़या एक पंचायत के वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को शौचालय बनाने के लिए गड्ढे की खुदाई करने के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से लगभग 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस को भनक लगते ही परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम के ही दफन कर दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फुलबड़िया गंज निवासी मो इकबाल अपने आंगन में शौचालय बनाने के लिए गड्ढा खोद रहा था. इसी दौरान अचानक मिट्टी का धंसना गिरने से वह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. फुलबड़िया पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.