भूमि विवाद में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
अगवा कर पूर्व सरपंचपति की हत्या
भूमि विवाद में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम हुसैना दियारा बहियार में खेत से बरामद हुआ शव बलिया (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के पूर्व सरपंच लुखिया देवी के 45 वर्षीय पति बटेश्वर महतो को बदमाशों ने अगवा कर गोली मारकर हत्या कर दी.इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार […]
हुसैना दियारा बहियार में खेत से बरामद हुआ शव
बलिया (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के पूर्व सरपंच लुखिया देवी के 45 वर्षीय पति बटेश्वर महतो को बदमाशों ने अगवा कर गोली मारकर हत्या कर दी.इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. मंगलवार की सुबह बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना दियारा बहियार में गेहूं के खेत से उनका शव बरामद हुआ. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. बताया जा रहा है कि हुसैना के राजेंद्र महतो एवं हसनपुर निवासी दिलीप सिंह के बीच मठ की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. जिस जमीन में गेहूं के फसल की कटाई राजेंद्र महतो द्वारा की गयी थी.
जिसकी दौनी के बाद उसने भूसा बटेश्वर महतो के हाथ बेचा था. भूसा लाने के लिए राजेंद्र महतो के ही ट्रैक्टर से सोमवार की शाम बटेश्वर खेत में गया था. जहां पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया . इसकी सूचना मिलते ही अपहृत की पत्नी ने सोमवार की रात करीब आठ बजे अपने पति का अपहरण करने को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसमें दिलीप सिंह सहित 13 को नामजद किया गया था. आज सुबह राजेंद्र महतो के ही खेत से उसका शव बरामद हुआ,
तो इलाके में सनसनी फैल गयी. इस बाबत एएसपी सह थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद रात भर पुलिस खाक छानती रही. सुबह शव मिलने की खबर आयी तो स्तब्ध रह गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया है. हत्याकांड में मिर्जापुर निवासी नाथो महतो के पुत्र प्रताप महतो को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement