13 मार्च की रात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुई थी घटना
Advertisement
साहेबपुरकमाल से लूटी गयी पिकअप बरामद, दो धराये
13 मार्च की रात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुई थी घटना बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने बुधवार को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से लूटी गयी मक्का की बीज भरी पिकअप गाड़ी को एनएच 28 पर एक पेट्रोल पंप के निकट से बरामद कर लिया. पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो शातिर […]
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने बुधवार को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से लूटी गयी मक्का की बीज भरी पिकअप गाड़ी को एनएच 28 पर एक पेट्रोल पंप के निकट से बरामद कर लिया. पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में तेघड़ा के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने लूटी गयी पिकअप गाड़ी के साथ शातिर अपराधी मधुरापुर बीचला टोला निवासी संदीप कुमार उर्फ चिकू तथा मोख्तयारपुर भगवानपुर निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी इसके पूर्व भी कई संगीन कांडों में जेल जा चुका है.
पुलिस ने बताया कि 13 मार्च की रात में शातिर अपराधियों ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर मक्का का बीज भरी डब्लू बी 59 बी-5068 नंबर की पिकअप गाड़ी लूटकर फरार हो गये थे. वाहन लुटेरों ने चालक को हाथ-पैर बांधकर बेगूसराय-खगडि़या जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक दिया. गाड़ी के चालक रायगंज पश्चिम बंगाल निवासी अर्जुन महतो की शिकायत पर घटना के संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध साहेबपुर कमाल थाना में कांड संख्या 61/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement