ग्रामीणों के प्रयास से आठ बच्चों को बचा लिया गया
Advertisement
भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत, नाविक भागा
ग्रामीणों के प्रयास से आठ बच्चों को बचा लिया गया छोटी नाव पर सवार थे सभी, पानी भर जाने के कारण हुआ हादसा बेगूसराय : बखरी थाना क्षेत्र के ध्यानचक्की कांवर नहर में सोमवार की शाम नाव हादसे में चार बच्चों की मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास से नाव पर सवार आठ […]
छोटी नाव पर सवार थे सभी, पानी भर जाने के कारण हुआ हादसा
बेगूसराय : बखरी थाना क्षेत्र के ध्यानचक्की कांवर नहर में सोमवार की शाम नाव हादसे में चार बच्चों की मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास से नाव पर सवार आठ बच्चों को बचा लिया गया. मृतकों में सौदागर साह की पुत्री रूको कुमारी (8 वर्ष), पुत्र आयुष कुमार (5 वर्ष), भीखन साह की पुत्री ऋषि कुमारी (9 वर्ष), लक्ष्मी साह की पुत्री राधा कुमारी (8 वर्ष) शामिल हैं. बताया जाता है कि लौछे गांव निवासी गौरी साह के यहां आयोजित शादी समारोह में भोज खाने के लिए 13 लोग एक छोटी नाव पर सवार होकर चले. इसमें 11 बच्चे व दो जवान शामिल थे. बताया जाता है कि नाव के जर्जर होने के कारण कुछ दूर जाने के बाद ही उसमें पानी भरने लगा.
बीच नदी में पूरा पानी भर जाने के कारण नाव डगमगाने लगी. इस दौरान उसी नहर के किनारे शौच के लिए गांव का ही एक व्यक्ति पहुंचा था. उसकी नजर डगमगाती नाव पर पड़ी तो उसने हल्ला करना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर आसपास के लोग नदी किनारे पहुंच गये. तब तक अत्यधिक पानी भर जाने के कारण नाव डूब गयी. नाव के डूबते ही ग्रामीणों ने उस पर सवार लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया. ग्रामीण अपनी जान की परवाह किये बगैर नाव पर सवार आठ बच्चों को बचाने में सफल रहे लेकिन चार बच्चे डूब गये. हादसे के बाद उस पर सवार नाविक व अन्य दो लोग फरार हो गये. उनकी खोज की जा रही है.
बाद में स्थानीय लोगों ने डूबने वाले चारों बच्चों के शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही बखरी बीडीओ राजेंद्र कुमार राजन, सीओ बिक्रम भाष्कर झा, थानाध्यक्ष शरत कुमार, परिहारा ओपी अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पानी से बाहर निकलने वाले बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमपी चौधरी की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है. नाव हादसे में चार बच्चों के मौत के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement