सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त बरवीघी गांव में उत्सवी माहौल
Advertisement
सीएम के आगमन की प्रशासनिक तैयारियां पूरी
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त बरवीघी गांव में उत्सवी माहौल बेगूसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 6 जनवरी को बलिया प्रखंड क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे सीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिला […]
बेगूसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 6 जनवरी को बलिया प्रखंड क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे सीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार खुद कर रहे हैं.
दिन के एक बज कर 35 मिनट पर सीएम का हेलीकॉप्टर पहुंचेगा बलिया :खगड़िया जिले में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से एक बज कर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर बलिया के लिए प्रस्थान करेगा. पंचादेवी श्यामाकांत इंटर कॉलेज सदानंदपुर स्थित हेलीपैड पर एक बज कर 35 मिनट पर सीएम पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से बलिया प्रखंड के बरबीघी ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम वहां आंबेडकर टोला में लोगों से रू -ब-रू होंगे.
दो बज कर 15 मिनट पर बरबीघी से प्रस्थान कर बलिया अनुमंडल परिसर पहुंचेंगे. सीएम वहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे. तीन बज कर 40 मिनट में सीएम हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
बरबीघी इलाके में उत्सवी माहौल:समीक्षा यात्रा के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बरबीघी के लोगों तक पहुंच कर उनकी सुधि लेंगे. इसको लेकर पूरे इलाके में उत्सवी माहौल बना हुआ है. हर लोगों में इस बात के लिए प्रसन्नता देखी जा रही है कि सरकार उनके द्वार पर दस्तक देने वाली है. इस दौरान वे अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत करायेंगे. सीएम के आगमन को लेकर सदानंदपुर स्थित हेलीपैड से लेकर प्रखंड कार्यालय एवं बरबीघी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम स्थल व बरबीघी के इलाके में तैनात हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement