10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल अपडेट करने में व्यस्त रहे थानेदार

बेगूसराय : ऐसे तो प्रत्येक माह एसपी की क्राइम मीटिंग होती है. लेकिन 14 दिसंबर को आहूत क्राइम मीटिंग खास रहेगी. शायद यही कारण है कि केसों की फाइल अपडेट करने में सभी थानेदार विगत एक सप्ताह से व्यस्त दिख रहे हैं. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी, लंबित कांडों-कुर्की वारंटियों के निष्पादन में लगे हुए हैं. […]

बेगूसराय : ऐसे तो प्रत्येक माह एसपी की क्राइम मीटिंग होती है. लेकिन 14 दिसंबर को आहूत क्राइम मीटिंग खास रहेगी. शायद यही कारण है कि केसों की फाइल अपडेट करने में सभी थानेदार विगत एक सप्ताह से व्यस्त दिख रहे हैं. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी, लंबित कांडों-कुर्की वारंटियों के निष्पादन में लगे हुए हैं. दरअसल, नये साल के प्रथम सप्ताह में ही 06 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय आ रहे हैं.

सूत्र बताते हैं कि विकास यात्रा के क्रम में विकास योजना व विधि -व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम के सामने बेस्ट पुलिसिंग की रिपोर्ट पेश करने के लिए पुलिस महकमा सजग दिख रहा है.
नवंबर 2017 में थानवार हुए मुकदमों पर नजर डालें तो नावकोठी में आठ, तेघड़ा 25, साहेबपुरकमाल 37, छौड़ाही नौ, गढ़पुरा सात, बलिया 46,गढ़हारा ओपी दो, डंडारी 13, भगवानपुर 23, चेरियाबरियारपुर 11, नगर थाना 35, नीमाचांदपुरा 12, मुफस्सिल 31, बछवाड़ा 15, बखरी 28, वीरपुर 11, मंसूरचक सात, खोदाबंदपुर आठ, मंझौल आठ, फुलबडि़या 16, मटिहानी में 14 और नयागांव छह मामले दर्ज हुए. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि क्राइम मीटिंग में केसों की समीक्षा की जायेगी. जिस थाने का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा, उन थानेदारों को ग्रेस मार्क्स देंगे. वहीं मामलों के निष्पादन में सुस्ती बरतने वालों की खैर नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें