Advertisement
युवक की हत्याकर शव को रिक्शे से घर पहुंचाया
बेगूसराय : मटिहानी थाने के बदलपुरा में बुधवार को अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर हत्या कर दी. इसके बाद रिक्शा से शव को उसके घर पहुंचाकर फरार हो गये. परिजनों ने शव को देखा तो घर में कोहराम मच गया. युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. मृत शांता कौशल […]
बेगूसराय : मटिहानी थाने के बदलपुरा में बुधवार को अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर हत्या कर दी. इसके बाद रिक्शा से शव को उसके घर पहुंचाकर फरार हो गये. परिजनों ने शव को देखा तो घर में कोहराम मच गया.
युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. मृत शांता कौशल उर्फ मिंटू (32 वर्ष) बदलपुरा का रहनेवाला था. परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर किसी ने मोबाइल पर फोन कर शांता को घर से बुलाया था. शाम साढ़े चार बजे के आसपास अज्ञात रिक्शा से शव को घर पहुंचा कर भाग गया. शांता की हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये.
इधर, घटनास्थल व कोई सुराग नहीं मिलने से पुलिस भी एक थाने से दूसरे थाने के क्षेत्र में घटना बताकर पल्ला झाड़ती रही. परिजन स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल लाये, लेकिन पुलिस रिपोर्ट नहीं रहने से सदर अस्पताल में घंटों शव वाहन में ही पड़ा रहा. मुफस्सिल, नगर और मटिहानी थाने की पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बताकर उलझती रही. कोई हेमरा तो कोई बदलपुरा गांव को घटना का पीओ बता रहा था. वहीं पुलिस व परिजनों में भी कहासुनी हो गयी.
देर रात तक थाना क्षेत्र के विवाद में न तो शव का पोस्टमार्टम हुआ था, न ही प्राथमिकी दर्ज हो पायी थी. एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. शांता के मोबाइल की कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है. इससे अहम सुराग मिलने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement