10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में एक की मौत, विरोध में सड़क जाम

बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कारीचक में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ की मौत मोटरसाइकिल की ठोकर से हो गयी.अधेड़ की मौत के बाद उक्त क्षेत्र घंटों रणक्षेत्र बना रहा. स्थानीय लोग एवं मृत व्यक्ति के परिजनों ने बेगूसराय-संजात पथ के कारीचक के समीप सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. मृत व्यक्ति […]

बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कारीचक में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ की मौत मोटरसाइकिल की ठोकर से हो गयी.अधेड़ की मौत के बाद उक्त क्षेत्र घंटों रणक्षेत्र बना रहा. स्थानीय लोग एवं मृत व्यक्ति के परिजनों ने बेगूसराय-संजात पथ के कारीचक के समीप सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. मृत व्यक्ति की पहचान कारीचक मैदनी चौक निवासी 50 वर्षीय मो अंसारुल हक के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधेड़ कारीचक के समीप सड़क पार कर रहा था.

इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अधेड़ की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रख कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे सिंघौल थाने की पुलिस को स्थानीय लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को काफी दूर तक खदेड़ दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरपुर, टाउन, मंझौल, मुफस्सिल रिफाइनरी सहित कई थानों की पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा.

मृतक के परिजन चार लाख मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. मामले की गंभीरता को देखते हुए बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 हजार रुपया उपलब्ध कराया.तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों ने अधेड़ को ठोकर मारने वाले मोटरसाइकिल चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें