बेगूसराय : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले लड़कियों ने आक्रोश मार्च निकाल कर वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रदर्शन किया और चाइनीज राखियों की होली जलायी. इस मौके पर रंजना कुमारी की अध्यक्षता में एक सभा हुई. सभा में रूपम कुमारी व पूजा कुमारी ने कहा कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है. भारत की तरक्की चीन को नहीं सुहाती है.
चीन भारत से व्यर्थ में ही उलझना चाहता है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है. चीन ने करोड़ों की राखियां भारत के बाजारों में भेजी हैं. हम लोग चाइनीज राखियों का बहिष्कार करने का संकल्प लेते हैं. इन लोगों ने सभी लोगों से चाइनीज राखियों का बहिष्कार करने की अपील की. सभा में जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय और संयोजक रमन शार्दुल ने कहा कि चीन भारत को 1962 का समझने की भूल ना करें. सभा का संचालन पल्लवी कुमारी ने किया.
मौके पर रीता कुमारी, सुगंधा कुमारी, रीना कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, बेबी देवी, शबनम देवी ने चाइनीज राखियों के बहिष्कार की अपील की.नूतन देवी, सुधा देवी, अंजली देवी, कल्पना देवी, सपना देवी सहित दर्जनों लड़कियों और महिलाओं ने चाइनीज राखियों के बहिष्कार की अपील की.साथ ही स्वदेशी राखी को उपयोग करने का आह्वान किया गया.