19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला प्रदर्शनी कर बच्चों ने लोगों का दिल जीता

आयोजन . रंग टोली प्रशिक्षण शिविर का समापन बरौनी (नगर) : कला को समझने व जानने की भूख हर उम्र के कलाकारों में होती है. इसे साबित कर दिखाया आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन रंग टोली शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने. प्राथमिक विद्यालय चकिया दुर्गास्थान में सात दिवसीय […]

आयोजन . रंग टोली प्रशिक्षण शिविर का समापन

बरौनी (नगर) : कला को समझने व जानने की भूख हर उम्र के कलाकारों में होती है. इसे साबित कर दिखाया आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन रंग टोली शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने. प्राथमिक विद्यालय चकिया दुर्गास्थान में सात दिवसीय रंग टोली शिविर के समापन के अवसर पर कला प्रदर्शनी में बच्चों की कलाकृतियां देखने के लिए सोमवार की शाम लोगों के कदम ठिठक गये.
रंगोली, चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, प्रिंट मेकिंग की विधाओं में रंगों, बिंदुओं, रेखाओं के माध्यम से अपनी ऊर्जा को कला में रूपांतरित कर बच्चों ने देखने वालों का दिल जीत लिया . इस अवसर पर ललितकला रंग टोली शिविर के प्रशिक्षक व कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना के छात्र मनीष कुमार, अंकित कुमार, किशन कुमार ने कहा कि यही हमारे प्रयासों का विजन भी है. हम जिस समाज में रहते हैं. उससे जुड़े सरोकारों का प्रभाव हमारी कला में आना स्वाभाविक है. इसके पूर्व बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कला प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आकाश गंगा का प्रयास समाज को दिये जानेवाले अवदानों से इतर एक अलग रेखा खींच रही है.संस्था के अध्यक्ष शंभु साह ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर प्रसिद्ध नाट्य निदेशक गणेश गौरव,सिमरिया-दो के पूर्व मुखिया राम अकबाल यादव, पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार, ह्रषिकेश, हरिकिशोर ठाकुर, परमजीत कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें