धोरैया : गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नवादा धोरैया मुख्य मार्ग पर मन्नीहाट के समीप से झारखंड के तीन शराब तस्करों को 235 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने तीन बाइक को भी जब्त कर लिया है. पकड़ाया धंधेबाज झारखंड के गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लता गांव निवासी पांडव कुमार, अजय कुमार दास तथा दिलीप केवट बताया जाता है.
थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि तीनों युवक अलग-अलग तीन बाइक पर शराब की खेप लेकर भागलपुर जा रहे थे. गिरफ्तारी में थाना के एएसआई लक्ष्मण साह, जंग बहादुर राय सहित पुलिस बल शामिल थे. इधर शराब तस्करी के मामले में कुछ महीनों पूर्व शराब छोड़कर पुलिस की नजर से फरार चल रहे रजौन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.