बांकाः जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 150 से अधिक फरियादी पहुंचे. जिलाधिकारी के जिले में नहीं रहने के कारण जनता दरबार में आये फरियादी की फरियाद एडीएम शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सुनी.
जनता दरबार में ज्यादातर मामले आंगनबाड़ी, मनरेगा योजना में अनियमितता, वृद्धा पेंशन, भूमि विवाद सहित अन्य मामले आये थे. धोरैया प्रखंड के सठियारी गांव में तालीमी मरकज चयन में अनियमितता की शिकायत लेकर मो शमसीर ने न्याय की गुहार लगायी. वहीं रजाैन प्रखंड के प्रकाश चंद्र यादव ने निज जमीन पर मनरेगा योजना के खुदाई करने संबंधी गुहार लगायी.
इस मौके पर जनता दरबार में जनशिकायत कोषांग पदाधिकारी कैसर अली, अमरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी झा, बांका सीडीपीओ रजनी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं जनता दरबार में आये आवेदन के त्वरित निष्पादन के लिए सभी आवेदन को संबंधित विभाग के पास भेज दिया गया.