Advertisement
डिजिटल की ओर बढ़ने लगा है बांका
ग्रामीणों को मिलेगी कंप्यूटर की जानकारी बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान का असर अब बांका में भी दिखने लगा है. शहर से लेकर गांव-गांव तक प्राय: सभी सड़कों पर डिजिटल इंडिया का बोर्ड लगा कॉमन सर्विस सेंटर भी देखने को मिल रहा है. जिले को डिजिटल इंडिया बनाने इस अभियान में […]
ग्रामीणों को मिलेगी कंप्यूटर की जानकारी
बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान का असर अब बांका में भी दिखने लगा है. शहर से लेकर गांव-गांव तक प्राय: सभी सड़कों पर डिजिटल इंडिया का बोर्ड लगा कॉमन सर्विस सेंटर भी देखने को मिल रहा है. जिले को डिजिटल इंडिया बनाने इस अभियान में विभाग के द्वारा विभिन्न पंचायत क्षेत्र स्थित कॉमन सर्विस सेंटरों पर अब ग्रामीणों को कंप्यूटर की शिक्षा से जोड़ने की कवायत तेज कर दी गयी है.
कैसे हुई योजना की शुरुआत. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की शुरूआत 2008 की गयी थी.केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद पीएम ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया बनाने की एक योजना बनायी. पीएम ने एक अभियान के तहत इस योजना को पंचायत स्तर तक उतार कर ग्रामीणों को कंप्यूटर की शिक्षा से जोड़ने की कवायत तेज की है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर आसानी से अपना सभी काम पूरा कर सकें.
बांका में खुल चुका है 189 केंद्र . बांका नपं के 22 वार्ड एवं अमरपुर के 16 वार्ड के अलावे जिले के 185 पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू करने की योजना है. जिसमें अधिकतर जगहों में कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जिसमें आदर्श सांसद ग्राम पंचायत कोल्हासार भी शामिल है. जिले के करीब 189 स्थानों पर कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया है.
पंचायत के केंद्रों पर डिजिटल की दी जा रही जानकारी . प्रधानमंत्री की सोच है कि पंचायत के लोगों को अगर कंप्यूटर के एक माह का भी कोर्स करा दिया जाय तो उनकी दिनचर्या में बड़ा बदलाव आ सकता है. अगर ग्रामीण को कंप्यूटर की आदत लग जायेगी तो उनको उन्न्त खेती के अलावे आधुनिक जीवन, देश दुनिया की खबर के अलावे फसल खरीदने और बचने के बाजारों की जानकारी मिल जायेगी. जिससे उनके जीवन में व्यापक बदलाव आयेगा. इसी के तर्ज पर अब ग्रामीणों को कंप्यूटर की जानकारी दी जायेगी. एक महीने के कोर्स के लिए ग्रामीणों से कोई रकम नहीं लिया जायेगा. एक महीने के बाद उनकी जांच कर उनको प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इसमें 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के ग्रामीण शामिल हो सकते हैं.
कहते हैं जिला प्रबंधक
पूरे जिले में अब तक डिजिटल इंडिया के 25 सेंटर का चयन किया गया है. वहां पर ग्रामीणों के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. अब बांका प्रखंड के 5, फुल्लीडुमर प्रखंड के 3, बेलहर प्रखंड के 5, धोरैया प्रखंड से 4, रजौन से 2, बौंसी से 2, बाराहाट से 2, कटोरिया से तीन, चांदन से 2 सेंटर को मान्यता दे दी गयी है. जल्द ही अन्य सेंटरों को भी मान्यता दे दी जायेगी. पहले चरण में प्रत्येक पंचायत के 250 ग्रामीणों का नामांकन लिया जायेगा.
प्रिय रंजन, जिला प्रबंधक, कॉमन सर्विस सेंटर, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement