बौंसी : गुरुधाम में तीन गेट पहले से मौजूद है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए गुरुधाम में मात्र दो ही गेट से प्रवेश मिलेगा. जिसमें प्रथम गेट से महामहिम के काफिला एवं कारकेड को प्रवेश मिलेगा. मुख्य गेट की सुरक्षा में दंडाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्ता तारापुर मुंगेर के पुष्पेस कुमार एवं वरीय पुलिस पदधिकारी के रूप में जमुई के पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार द्वेवदी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं द्वितीय गेट को आपातकालीन गेट बनाया गया है.
जो विषम परिस्थिति में ही खोला जायेगा. जबकि तृतीय गेट से गुरूभाई, मीडिया कर्मी व अन्य सुरक्षा कर्मी को प्रवेश दिया जायेगा. इस सामान्य गेट की सुरक्षा में दंडाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता कटिहार के विपिन कुमार यादव एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक बिहार सैन्य पुलिस 16 बांका के सूर्यनाथ सिंह को लगाया गया है.